25 Feb 2024
फोटो- इशिता दत्ता
बीते साल एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम इन्होंने वायु रखा. बेटे की देखभाल इशिता और वत्सल मिलकर करते हैं.
पर कुछ दिनों पहले तक दोनों उदयपुर वेकेशन के लिए गए थे. इनके साथ बेटा वायु नहीं था. वायु को दादी-नानी ने संभाला था.
अब एक्ट्रेस वेकेशन के बाद जिम गई हैं. उनका कहना है कि वो वजन कम करना चाहती हैं.
जिम से इशिता ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्हें टाइट्स और ढीली प्रिंटेड टी शर्ट पहने देखा जा सकता है.
पास में काफी सारे वेट्स रखे हैं और एक्सरसाइज की मशीन रखी हुई नजर आ रही है.
इशिता ने फोटो के कैप्शन में लिखा है कि मैं जिम पूरे 18 महीने बाद आई हूं.
फैन्स का कहना है कि इशिता अब अपने बेटे को घर छोड़कर जिम जा सकती हैं. प्रेग्नेंसी वेट जो उन्हें कम करना है.