3 August 2025
Photo: Instagram @ihansika
पिछले कुछ दिनों से एक्ट्रेस हंसीका मोटवानी सुर्खियों में आई हुई हैं. दरअसल, रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि हंसीका पति सोहेल से अलग रह रही हैं.
Photo: Instagram @ihansika
सूत्र के मुताबिक, पता लगा है कि सोहेल अपने पेरेंट्स के साथ रह रहे हैं. वहीं, एक्ट्रेस अपनी मम्मी के यहां शिफ्ट हो गई हैं. शादी के बाद दोनों ही सोहेल के घर शिफ्ट हुए थे.
Photo: Instagram @ihansika
जॉइंट फैमिली के चलते हंसीका वहां एडजस्ट नहीं कर पाईं तो उसी बिल्डिंग में सोहेल ने दूसरा फ्लैट ले लिया था. पर तब भी दोनों के बीच बात नहीं बन पाई.
Photo: Instagram @ihansika
हंसीका ने अबतक ऑनलाइन खबरों पर चुप्पी नहीं तोड़ी है. न ही उन्होंने तलाक लेने पर कोई रिएक्शन दिया है. वहीं, सोहेल ने एक न्यूज पोर्टल को मैसेज कर कहा कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है.
Photo: Instagram @ihansika
आज नहीं तो कल, फैन्स को दोनों के तलाक या साथ रहने को लेकर अपडेट मिल जाएगा. हंसीका कुछ दिनों पहले मुंबई में स्पॉट हुई थीं.
Photo: Instagram @ihansika
बता दें कि बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट हंसीका ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. इसके बाद इन्होंने काफी सारी फिल्में कीं. इनके काम को पसंद भी किया गया.
Photo: Instagram @ihansika
वहीं, अगर हम सोहेल खतूरिया की बात करें तो ये पेशे से करोड़पति बिजनेसमैन हैं. दोनों ने जयपुर के मुंडोटा फोर्ट और पैलेस में शादी रचाई थी.
Photo: Instagram @ihansika