सहेली के पति से रचाई शादी, 3 साल बाद टूटा रहा एक्ट्रेस का घर? मिटाईं शादी की 'यादें'

23 May 2024

PHOTO: Instagram @ihansika

एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी की मैरिड लाइफ सुर्खियों में है. चर्चा है कि एक्ट्रेस हसबैंड सोहेल कथूरिया से तलाक ले रही हैं.

टूट रही हंसिका की शादी? 

PHOTO: Instagram @ihansika

हंसिका अपना घर छोड़कर मायके शिफ्ट हो गई हैं. एक्ट्रेस ने अब तक तलाक की खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है.

PHOTO: Instagram @ihansika

लेकिन उन्होंने इंस्टाग्राम से वेडिंग फोटोज-वीडियो डिलीट कर दिए हैं. इसके बाद से उनके तलाक की खबरें तेज हो गई हैं.

PHOTO: Instagram @ihansika

18 जुलाई के बाद से एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट भी नहीं शेयर की है. वहीं उनके हसबैंड ने अपना अकाउंट प्राइवेट कर दिया है.

PHOTO: Instagram @ihansika

इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कपल की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही है. 2022 में हंसिका और साहिल ने जयपुर में आलीशान तरीके से शादी रचाई थी.

PHOTO: Instagram @ihansika

हंसिका संग सोहेल की दूसरी शादी है. उनकी पहली शादी रिंकी बजाज से हुई थी. रिंकी और हंसिका अच्छे दोस्त हुआ करते थे. एक्ट्रेस पर ये भी आरोप लगा था कि उन्होंने सहेली के पति से शादी की है.

PHOTO: Instagram @ihansika

हालांकि, एक इंटरव्यू में उन्होंने अफवाहों को झूठ बताया और कहा कि उन्हें विलेन बनाया जा रहा है. सोहेल उनके भाई के अच्छे दोस्त हैं, जिस वजह से वो उन्हें पहले से जानती हैं.

PHOTO: Instagram @ihansika