19 July 2025
PHOTO: Instagram @ihansika
हंसिका मोटवानी ने 4 दिसंबर, 2022 को बिजनेसमैन सोहेल खतूरिया संग शादी रचाई थी. एक्ट्रेस ने जयपुर के मुंडोटा फोर्ट और पैलेस में ग्रैंड वेडिंग की थी.
PHOTO: Instagram @ihansika
शादी के करीब तीन साल बाद खबरें आ रही हैं कि हंसिका और सोहेल अब अलग रह रहे हैं.
PHOTO: Instagram @ihansika
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि हंसिका अब अपनी मां के साथ रह रही हैं, जबकि सोहेल अपने माता-पिता के साथ रहते हैं.
PHOTO: Instagram @ihansika
शादी के बाद हंसिका अपने ससुराल वालों संग एक ही फ्लैट में रहती थीं, लेकिन वो उनके साथ एडजस्ट नहीं कर पाईं. जिसके बाद कपल उसी बिल्डिंग में अलग फ्लैट में रहने लगा.
PHOTO: Instagram @ihansika
अलग रहने के बावजूद कपल के बीच परेशानियां खत्म नहीं हुईं, जिसके बाद हंसिका अपनी मां के घर रहने चली गईं. हंसिका की तरफ से इस मामले पर कोई जवाब नहीं आया है.
PHOTO: Instagram @ihansika
वहीं सोहेल ने मैसेज पर कहा, 'ऐसा कुछ नहीं है.' हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि वो अलग रह रहे हैं या अलग हो चुके हैं.
PHOTO: Instagram @ihansika
पहले ये भी कहा गया था कि हंसिका ने अपनी बेस्ट फ्रेंड के एक्स-हसबैंड सोहेल से शादी की है. ये भी दावा किया गया कि हंसिका, सोहेल की शादी में मौजूद थीं.
PHOTO: Instagram @ihansika
जब उनसे पूछा गया कि क्या वो सोहेल की पहली शादी में गई थीं? तो उन्होंने साफ कहा- नहीं, लेकिन वो मेरे भाई के सबसे अच्छे दोस्त हैं.
PHOTO: Instagram @ihansika