टीवी के पॉपुलर सीरियल 'दीया और बाती हम' की वो आपको 'संध्या' याद है न?
जी हां, रियल नाम इनका दीपिका सिंह है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती हैं.
वो बात अलग है कि आजकल यह छोटे पर्दे से गायब नजर आती हैं.
पर जब भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती हैं, फैन्स का मनोरंजन ही करती दिखती हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस को सोशल मीडिया आयकॉन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला.
इस मौके पर दीपिका सिंह ने डीप नेक ब्लाउज और थाई हाई स्लिट स्कर्ट पहनी थी.
राउंड हूप्स ईयररिंग्स और न्यूज मेकअप के साथ व्हाइट हील्स से लुक कम्प्लीट किया था.
पर लोगों की नजर दीपिका के पेट पर पड़ी, जहां काफी सारे स्ट्रेच मार्क्स दिख रहे थे.
किसी ने भी एक्ट्रेस के आउटफिट को नोटिस नहीं किया. सभी का ध्यान केवल स्ट्रेच मार्क्स पर गया.
बस फिर देर किस बात की थी, हर कोई उन्हें ट्रोल करने लगे.
एक यूजर ने लिखा कि शायद, इन फोटोज में फिल्टर ठीक से नहीं लग पाया है.
एक और यूजर ने लिखा कि केवल मैंने ही नोटिस किया या आप लोगों को भी ये पेट पर पड़े स्ट्रेच मार्क्स नोटिस हुए?