2 August 2025
Photo: Instagram @chum_darang
कुछ बॉलीवुड फिल्मों में काम करने के बाद एक्ट्रेस चुम दरांग ने सलमान खान के सो 'बिग बॉस 18' में पार्टिसिपेट किया था. इस रियलिटी शो के बाद ये सुर्खियों में आईं.
Photo: Instagram @chum_darang
शो खत्म होने के बाद से चुम को लगातार काम ऑफर हो रहा है, लेकिन वैसा नहीं जैसा वो चाहती हैं. एक इंटरव्यू में चुम ने काम को लेकर अपनी नाराजगी जताई है.
Photo: Instagram @chum_darang
चुम ने माना है कि उन्हें काम तो मिल रहा है, लेकिन काफी स्टीरियोटिपिकल रोल्स ऑफर हो रहे हैं. कुछ अच्छा काम नहीं मिल रहा. कई बार मेरे रीजन से आने वाले लोगों के लिए ऐसा होना दिल टूटने वाला होता है.
Photo: Instagram @chum_darang
चुम ने आगे कहा- मैं खुद के लिए बोल सकती हूं. बाकियों के लिए नहीं. अगर कोई चीज मेरे स्टैंडर्ड की नहीं होती है तो मैं वो नहीं करूंगी. मैं अच्छा काम करना चाहती हूं.
Photo: Instagram @chum_darang
इस चेहरे के साथ मैं कई बार भेदभाव भी झेलती हूं. मैं इसे लेकर झूठ नहीं बोलूंगी. मैं सच्चाई बोलना चाहती हूं, इसलिए बोल भी रही हूं.
Photo: Instagram @chum_darang
ऐसा सच में है कि हम लोग बहुत अलग दिखते हैं. कई लोग उस जगह के बारे में जानते ही नहीं हैं, जहां से मैं आती हूं. मैं काम करूंगी तो अच्छा करूंगी.
Photo: Instagram @chum_darang
बता दें कि 'बिग बॉस 18' खत्म होने के बाद चुम का नाम कई बार करणवीर मेहरा संग जुड़ा, लेकिन उन्होंने हमेशा यही कहा कि वो दोनों अच्छे दोस्त हैं.
Photo: Instagram @chum_darang