भूमि पेडनेकर हाल ही में अंबानी परिवार के इवेंट में स्पॉट हुई थीं.
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली भूमि ने यहां जो ड्रेस पहनी थी, वह काफी अद्भुत और अलग नजर आई थी.
मैटेलिक सिल्वर कलर की यह ड्रेस, भूमि ने एक स्टैंड के ऊपर पहनी थी. और इसे पहनाने के लिए उनकी पूरी टीम लगी थी.
भूमि ने एक वीडियो शेयर किया है, उसे देखकर समझ आ रहा है कि मेकअप, हेयर, स्टाइलिंग और न जाने कितने लोगों की टीम इसे पूरा करने में लगी थी.
दरअसल, भूमि की यह ड्रेस फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना कुट्योर की बनी थी.
एक्ट्रेस ने इसके साथ माथा पट्टी पहनी थी, हैवी ईयररिंग्स और मेकअप में अपने लुक को कम्प्लीट किया था.
ड्रेस पहनकर भूमि ने फोटोशूट भी कराया था, जिसमें उनके पूरे लुक की डिटेलिंग दिख रही थी. भूमि की ये पूरी स्टाइलिंग रिया कपूर के घर पर की गई थी.
भूमि को देखकर समझ आ रहा था कि उन्हें इस पार्टी में तैयार होने में कितने घंटे लगे होंगे.
फैन्स को भी भूमिका यह लुक पसंद आया है. उन्होंने इसे 'आइकॉनिक' बताया है.