टीवी के पॉपुलर सीरियल 'पवित्रा रिश्ता' की वो पूर्वी देशमुख याद है? अगर नहीं तो हम आपको बता देते हैं.
इस किरदार को एक्ट्रेस आशा नेगी ने निभाया था. आजकल यह अपने टॉपलेस फोटोशूट को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं.
एक्ट्रेस ने बेडरूम में यह फोटोशूट कराया है. बॉडी पर व्हाइट बेडशीट ओढ़ी हुई है.
नो मेकअप लुक के साथ बालों को खुला रखा है. बेड के किनारे बैठीं आशा बाहर सनसेट की ओर देख रही हैं.
आशा का यह फोटोशूट उनके दोस्तों को काफी पसंद आया है. पर पहले आपको बता देते हैं कि आशा ने फोटो के कैप्शन में क्या लिखा है.
आशा ने लिखा है कि एक ब्रेकफास्ट इन बेड तो मैं भी डिजर्व करती हूं. बस इसपर कई लोगों ने आशा की चुटकी लेते हुए कॉमेंट किए हैं.
किश्वर मर्चेंट ने लिखा- तुम एक स्नैक की तरह लग रही हो और तुम्हें ब्रेकफास्ट चाहिए.
वहीं, आशा के जिगरी दोस्त करण वाही ने लिखा- मालपुआ और अर्चना विजय ने इन्हें 'ड्रीमी' बताया है.
आशा काफी टाइम से स्क्रीन से दूर हैं. पर अक्सर ही अपने फोटोशूट्स वह कराती रहती हैं. आखिरी बार इन्हें वेब सीरीज 'अभय 2' में देखा गया था.