मुंबई में किराए का घर ढूंढना बिल्कुल भी आसान नहीं. और फिर अगर मिल भी जाए तो कई बार कई दिक्कतें सामने आ जाती हैं.
टीवी के पॉपुलर सीरियल 'कुंडली भाग्य' फेम आकांक्षा जुनेजा इसी क्राइसिस से गुजर रही हैं.
आकांक्षा का कहना है कि वह शोबिज बैकग्राउंड से हैं. अबतक वह करीब 100 से भी ज्यादा फ्लैट्स देख चुकी हैं.
"पर उन्हें कोई भी अपना घर किराए पर देने के लिए तैयार नहीं है. अगर डील क्रैक होती भी है तो जैसे ही ओनर को प्रोफेशन के बारे में पता चलता है, वह इनकार कर देता है."
आकांक्षा ने कहा- मैं एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग जा रही हूं. एक फ्लैट की फोटोज देखकर मैंने फाइनल भी कर दिया था.
"मैं चेक भी लेकर गई थी. फ्लैट देखकर मैंने हां कह दी थी. पर जैसे ही ओनर को पैसे देने के लिए आई, उन्होंने मना कर दिया."
"उन्होंने कहा कि हम एक्टर्स को घर किराए पर नहीं देते हैं. कई सोसायटीज का यह रूल बना हुआ है कि वहां कोई एक्टर नहीं रहेगा."
"मुझे समझ नहीं आता कि एक्टर्स से क्या दिक्कत हो सकती है? उन्हें क्यों लगता है कि हम उन्हें परेशानी देंगे, हर समय पार्टीज करेंगे, तेज म्यूजिक बजाएंगे?"
"लोगों को अपनी सोच बदलने की जरूरत है. कई सोसायटीज तो बैचलर्स को किराए पर घर नहीं दे रहीं. और मैं सिंगल होने के साथ एक एक्ट्रेस भी हूं तो मेरे साथ दोनों परेशानियां हैं."