2 साल छोटे बॉयफ्रेंड से शादी करेगी 33 साल की एक्ट्रेस, इस दिन बनेगी दुल्हन

21 Oct 2023

फोटो- श्रेनू इंस्टाग्राम

श्रेनु पारिख टीवी की मोस्ट ब्यूटीफुल और टैलेंटेड एक्ट्रेस में शुमार हैं. 33 साल की उम्र में वो खुद से दो साल छोटे बॉयफ्रेंड अक्षय म्हात्रे संग शादी के बंधन में बंधन में जा रही हैं. 

 दुल्हन बनने को तैयार एक्ट्रेस 

श्रेनु और अक्षय की दोस्ती घर एक मंदिर शो के दौरान हुई थी. दिसंबर में दोनों शादी करके अपने रिश्ते को नया नाम देने जा रहे हैं. 

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस बताती हैं कि इस साल वो नवरात्री में गरबा नहीं खेल पाएंगी, क्योंकि वो शादी की शॉपिंग में बिजी हैं.

वो बताती हैं कि पहले मैं शो में बिजी थी. इसके बाद पेरेंट्स के साथ यूएस ट्रिप पर गई. अब शादी की तैयारियों में इतनी बिजी हो गई हूं कि गरबा खेलने के लिए समय नहीं है.

पर फिर भी अगर माता रानी ने चाहा, तो एक दिन गरबा जरूर खेल लूंगी. 

बता दें कि श्रेनु को इन दिनों मैत्री शो में लीड रोल में देखा जा रहा है. इस साल उन्होंने अक्षय संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था.

एक्ट्रेस का कहना है कि अक्षय बिल्कुल वैसे ही हैं जैसे लड़के के साथ वो शादी करने के सपने देखती थीं. वो उनके नखरे भी उठाते हैं और उन्हें प्यार भी करते हैं.