15 Feb 2024
Credit: Instagram
14 फरवरी का दिन कपल्स का दिन था. सभी चाहने वाले एक-दूसरे के प्यार में डूबे दिखे. कई लोगों ने पार्टनर से प्यार इजहार किया. वहीं किसी ने सगाई-शादी करके गुड न्यूज शेयर की.
कोरियोग्राफर-एक्ट्रेस अलीशा सिंह ने भी वैलेंटाइन डे पर फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की है.
रियलिटी शो दिल दोस्ती डांस से मशहूर होने वाली अलीशा ने बॉयफ्रेंड देवेश सिंह सेंगर के साथ सगाई कर ली है.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर बेहद प्राइवेट इंगेजमेंट सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीर में अलीशा मंगेतर के साथ समंदर के बीच बोट पर खड़ी नजर आ रही हैं.
दोनों को एक-दूसरे की आंखों में खोया हुआ देखा जा सकता है. एक तस्वीर में कपल अपनी इंगेजमेंट रिंग भी फ्लॉन्ट करता दिख रहा है.
इंगेजमेंट की तस्वीरें पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस लिखती हैं कि हाय मंगेतर. अलीशा की खुशी में इनके चाहने वाले खुश नजर आ रहे हैं.
बता दें कि अलीशा डांस इंडिया डांस 1, झलक दिखला जा और बूगी वूगी जैसे कई अन्य रियलिटी शो का हिस्सा रही हैं.
इसके अलावा उन्होंने सलमान खान, अभिषेक बच्चन और वरुण धवन जैसे सितारों की फिल्मों में बतौर कोरियोग्राफर भी काम किया है. करियर में ऊंचाईयां छूने के बाद अब वो दुल्हन बनने के लिए तैयार हैं.