इंजीनियरिंग में ली डिग्री, पर हीरो बन जमाई धाक, TV का 'संस्कारी बेटा' बनेगा 'खतरों का खिलाड़ी'?

15 April 2024

Credit: Mohsin Khan

टीवी के यंग एंड हैंडसम एक्टर मोहसिन खान की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो से मोहिसन ने लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है.

खतरों का खिलाड़ी बनेगा एक्टर?

टीवी पर संस्कारी बेटे और पति के रोल में धाक जमाने के बाद मोहसिन खान ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपना लक आजमाया. 

मोहसिन खान को लेकर अब ऐसी चर्चा है कि एक्टर स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में नजर आने वाले हैं. फिल्मीबीट की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें शो के लिए अप्रोच किया गया है. 

ऐसी भी चर्चा है कि मोहसिन खान इस साल खतरों के खिलाड़ी शो के सबसे महंगे कंटेस्टेंट होने वाले हैं. हालांकि, उन्होंने अभी इन खबरों को कंफर्म नहीं किया है. 

 लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडस्ट्री में अपना नाम कमाने के लिए मोहसिन ने काफी मेहनत की है. उन्हें कुछ भी आसानी से नहीं मिला.

ईटाइम्स को दिए एक पुराने इंटरव्यू में मोहसिन ने अपने स्ट्रगल्स पर बात की थी. मोहसिन खान ने कहा था- मैं एक इलेक्ट्रोनिक इंजीनियर हूं. 

अगर मैं इस फील्ड में करियर आगे बनाता तो यहां भी मुझे स्ट्रगल करना पड़ता. मुझे जो भी मिला है मैं उसके लिए ऊपरवाले का शुक्रगुजार हूं.

मोहसिन ने कहा था- मैंने कभी ये नहीं सोचा था कि मैं एक्टर बनूंगा. लेकिन मैं बस एक बात जानता था कि अगर मैं ये करूंगा तो पूरे दिल से करूंगा. यहां तक पहुंचने में मुझे 10 साल तक स्ट्रगल करना पड़ा.

मोहसिन खान ने भले ही सालों तक स्ट्रगल किया, लेकिन आज वो टीवी के फेमस एक्टर हैं. अब 'खतरों के खिलाड़ी' शो में शामिल होकर अपने एक्शन से वो लोगों का दिल जीत पाते हैं या नहीं. ये देखने वाली बात होगी.