मां ने TV पर पक्का किया था रिश्ता, एक्ट्रेस ने शादी से किया इनकार, BF संग हुआ ब्रेकअप?

29 July 2025

PHOTO: Instagram @tejasswiprakash

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टेलीविजन के पॉपुलर कपल हैं. बिग बॉस 15 में दोनों का प्यार परवान चढ़ा और फिर ये लिवइन में रहने लगे.

तेजस्वी ने शादी से किया इनकार?

PHOTO: Instagram @tejasswiprakash

लंबे समय से करण-तेजस्वी की शादी की भी चर्चा हो रही है. एक टेलीविजन शो के दौरान एक्ट्रेस की मां ने शादी पर मुहर लगाते हुए कहा था कि जल्द ही उनकी शादी होने वाली है.

PHOTO: Instagram @tejasswiprakash

अब तेजस्वी ने करण संग मैरिज प्लान पर बात की है. नयनदीप रक्षित को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- पहले मैं दुनिया को दिखाना चाहती थी कि मेरा और करण का रिश्ता अटूट है.

PHOTO: Instagram @tejasswiprakash

'मैं साबित करने में लगी थी कि हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं. लेकिन अब मैं बड़ी हो गई हूं. मुझे लगता है कि जिसको जो सोचना है, सोचने दो. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.'

PHOTO: Instagram @tejasswiprakash

तेजस्वी से पूछा गया कि टीवी शो में आपकी मां ने शादी कंफर्म की थी. शादी का प्लान है? इस पर वो कहती हैं- मेकर्स ने मां से ये सब बोलने के लिए कहा था. 

PHOTO: Instagram @tejasswiprakash

'मैंने उनसे पूछा कि आपने ऐसा क्यों कहा हमारे बीच तो शादी की बात नहीं हुई, तो उन्होंने कहा कि शो वालों ने ऐसा बोलने के लिए कहा, तो मैंने बोल दिया.'

PHOTO: Instagram @tejasswiprakash

तेजस्वी कहती हैं कि 'शादी की बात मां ने शो के लिए कही थी.' उन्होंने ये भी कंफर्म किया कि वो और करण साथ हैं, लेकिन शादी कब होगी, ये किसी को पता नहीं है. 

PHOTO: Instagram @tejasswiprakash