8 साल बड़े हीरो संग लिवइन में एक्ट्रेस, सालों बाद बनेगी दुल्हन? बोली- 4 साल से शादी...

5 Aug 2025

PHOTO: Instagram @tejasswiprakash

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टेलीविजन के फेवरेट कपल हैं. दोनों जब भी साथ होते हैं, इनके फैन्स का दिल खुश हो जाता है.

शादी पर क्या बोलीं तेजस्वी?

PHOTO: Instagram @tejasswiprakash

4 साल की डेटिंग के बाद तेजस्वी और करण लिव-इन रिलेशनशिप में हैं. अकसर दोनों की शादी की चर्चा भी होती रहती है. अब एक्ट्रेस ने इन खबरों पर रिएक्ट किया है.

PHOTO: Instagram @tejasswiprakash

पैप्स ने तेजस्वी से पूछा कि सुनने में आया है कि आप शादी कर रही हैं. पैपराजी के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि किससे?

PHOTO: Instagram @tejasswiprakash

आगे वो कहती हैं कि 'पिछले चार साल से शादी कर रही हूं मैं.' इतना कहकर वो आगे निकल गईं.

PHOTO: Instagram @tejasswiprakash

एक्ट्रेस के रिएक्शन पर यूजर्स के भी रिएक्शन आ रहे हैं. फैन्स तेजस्वी और करण की जोड़ी पर प्यार लुटा रहे हैं.

PHOTO: Instagram @tejasswiprakash

कुछ दिन पहले तेजस्वी ने इंस्टाग्राम स्टोरी चूड़ा पहने हुए एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिससे कयास लगाए जाने लगे कि वो शादी करने वाली हैं.

PHOTO: Instagram @tejasswiprakash

करण और तेजस्वी की जोड़ी बिग बॉस 15 में बनी थी. कपल तब से साथ है और उम्मीद है कि जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

PHOTO: Instagram @tejasswiprakash