ग्लैमरस एक्ट्रेस का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, बनी 70 साल की बूढ़ी महिला, पहचान नहीं पाएंगे
एक्ट्रेस के ट्रांसफॉर्मेशन ने किया शॉक
रोल के लिए एक्टर्स को क्या कुछ नहीं करना पड़ता. बंगाली एक्ट्रेस सुभाश्री गांगुली को ही ले लीजिए.
32 साल की एक्ट्रेस अपकमिंग सीरीज में 70 साल की बूढ़ी महिला के रोल में नजर आएंगी.
वेब सीरीज इंदुबाला भाटर होटल का जबसे ट्रेलर आया है, एक्ट्रेस के ट्रांसफॉर्मेशन ने सबको हिलाकर रख दिया है.
यकीन मानें, 70 साल की महिला के गेटअप में सुभाश्री को पहचानना बेहद मुश्किल है.
उन्हें ऑनस्क्रीन बूढ़ी महिला दिखाने के लिए मेकअप का सहारा लिया गया. सुभाश्री ने इसका वीडियो भी शेयर किया है.
एक्ट्रेस का ट्रांसफॉर्मेशन हर किसी को हैरान कर रहा है. आंखों पर मोटा चश्मा, सफेद बिखरे बाल, चेहरे पर दर्द का भाव.. सुभाश्री का ट्रांसफॉर्मेशन दमदार है.
सीरीज इंदुबाला भाटर होटल ओटीटी प्लेटफॉर्म hoichoi पर 8 मार्च से स्ट्रीम होगी. इस प्रोजेक्ट के लिए फैंस एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
सीरीज में सुभाश्री का किरदार जवानी से बुढ़ापे की ओर जाता है. इंदुबाला के लुक में एक्ट्रेस छा गई हैं.
Video Credit: Instant Bollywood
पर्दे पर चाहे सुभाश्री बूढ़ी महिला बनी हों, पर रियल लाइफ में वे काफी ग्लैमरस और फैशनिस्टा हैं.