गोदभराई में इमोशनल हुई एक्ट्रेस, 'अनुपमा' ने उतारी आरती-दिया आशीर्वाद, शादी के 6 साल बाद बनेगी मां

17 AUG 2025

Photo: Instagram @imsheenabajaj

टीवी एक्ट्रेस शीना बजाज इन दिनों प्रेग्नेंसी जर्नी को एन्जॉय कर रही हैं. उनकी प्रेग्नेंसी का 7वां महीना चल रहा है 

एक्ट्रेस की गोदभराई

Photo: Instagram @imsheenabajaj

एक्ट्रेस की जन्माष्टमी के मौके पर खास अंदाज में गोदभराई की रस्म हुई. शीना ने अपने स्पेशल बेबी शावर सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं. 

Photo: Instagram @imsheenabajaj

दरअसल, जन्माष्टमी के मौके पर स्टारप्लस पर एक स्पेशल कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें उनके पति और एक्टर रोहित पुरोहित भी शामिल हुए थे. एक्ट्रेस ने शो के दौरान अपने पति को वहां पहुंचकर सरप्राइज दिया. 

Photo: Instagram @imsheenabajaj

टीवी की 'अनुपमा' यानी रुपाली गांगुली ने शीना बजाज को आशीर्वाद दिया, उनकी आरती उतारी. रुपाली ने कपल की नजर भी उतारी. शीना ये सब देखकर इमोशनल होती दिखीं.

Photo: Instagram @imsheenabajaj

शीना ने इस दौरान बताया कि रोहित अभी से ही बेबी को लेकर काफी ज्यादा प्रोटेक्टिव हैं. शीना ने ये भी कहा कि वो रोहित को शादी से 6-7 साल पहले से जानती हैं.

Photo: Instagram @imsheenabajaj

उनकी शादी को भी 6 साल हो गए हैं. लेकिन अब पिता बनने से पहले रोहित काफी जिम्मेदार हो गए हैं. वो हर चीज का ध्यान रखते हैं.  

Photo: Instagram @imsheenabajaj

शीना ने गोदभराई की कई तस्वीरें शेयर की हैं .येलो प्रिंटेड साड़ी में शीना अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दीं.

Photo: Instagram @imsheenabajaj

उन्होंने ओपन हेयर, ग्लोइंग मेकअप के साथ अपना लुक कंप्लीट किया. एक्ट्रेस स्टेज पर अपना बेबी बंप थामें दिखाई दीं.

Photo: Instagram @imsheenabajaj

शीना बजाज ने कैप्शन में लिखा- बेस्ट गोदभराई. ब्लेसिंग्स के लिए सभी का शुक्रिया. बता दें कि शीना और रोहित की शादी साल 2019 में हुई थी. शादी के 6 साल बाद दोनों पेरेंट क्लब में शामिल होने जा रहे हैं. 

Photo: Instagram @imsheenabajaj