कैसी ये यारियां फेम एक्ट्रेस कृष्ण बैरेटो को अपने सपनों का राजकुमार तो काफी पहले मिल चुका था. एक्ट्रेस ने अब अपने मंगेतर नाथन करमचंदानी से शादी रचा ली है.
Credit: Instagram
5 अक्टूबर को कपल ने बिना किसी शोशाबाजी के सिंपल वेडिंग की. कृष्ण और नाथन ने कोर्ट मैरिज की. इंस्टा स्टोरी पर दोनों ने शादी की फोटोज शेयर की हैं.
एक्ट्रेस ने व्हाइट गाउन कैरी किया था. वहीं उनके पति नाथन ने व्हाइट शर्ट और ब्लैक ट्राउजर पहना था. दोनों के करीबी लोग भी कोर्ट रूम में मौजूद थे.
कपल ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई. नाथन ने अपनी लेडीलव को अंगूठी पहनाई. इसके बाद दोनों ने लिपलॉक किया. फैंस और सेलेब्स कपल को बधाई दे रहे हैं.
व्हाइट सिंपल गाउन में दिखीं दुल्हन कृष्ण ने मिनिमल मेकअप किया था. उनसे ज्यादा सिंपल ब्राइड शायद ही हाल के दिनों में आपने देखी होगी. कपल एक-दूजे के प्यार में रंगा दिखा.
उस दौर में जहां सेलेब्स डेस्टिनेशन वेडिंग करते हैं, कृष्ण और नाथन ने सिंपल कोर्ट मैरिज करने का फैसला लिया. शादी के बाद कपल को उनके करीबियों ने ऑफ्टर पार्टी दी.
इसी साल 25 अप्रैल 2023 को कपल ने सगाई की थी. इंस्टा पर एक्ट्रेस ने सगाई की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं.
वर्कफ्रंट पर कृष्ण एस ऑफ स्पेस 2, कैसी ये यारियां, इश्कबाज, ससुराल सिमर का, लाल इश्क, फैंटेसी सीजन 2 में काम कर चुकी हैं. उनके पति ब्रिटिश इलेक्ट्रिकल टेक्निशियन हैं.