शादी के 2 महीने बाद प्रेग्नेंट एक्ट्रेस, ससुराल में हुई गोदभराई, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

5 April 2024

Credit: Instagram

साउथ इंडियन एक्ट्रेस अमाला पॉल प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही हैं. बहुत जल्द वो मां बनने वाली हैं.

अमाला की गोदभराई

एक्ट्रेस ने इंस्टा पर गोदभराई रस्म की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. उनके ससुराल गुजरात में बेबी शावर का फंक्शन रखा गया.

इस फंक्शन के लिए अमाला ने हाथों में मेहंदी रचाई. गोदभराई के दिन उन्होंने व्हाइट एंड रेड कांजीवरम साड़ी पहनी.

साड़ी को गुजराती स्टाइल में ड्रैप किया. साड़ी में सजी धजी अमाला बेहद खूबसूरत लगीं. इसमें उनका बेबी बंप फ्लॉन्ट हुआ.

अपने लुक को अमाला ने कुंदन नेकपीस, मैचिंग ईयरिंग्स, मांग टीका, हाफ टाईड हेयरडो औ सॉफ्ट मेकअप के साथ कंप्लीट किया.

प्रेग्नेंसी ग्लो अमाला के चेहरे पर साफ दिखा. उनके पति जगत व्हाइट चिकनकारी कुर्ते में दिखे. दोनों मेड फॉर ईच अदर लगे.

कपल ने पिछले साल 5 नंवबर को शादी रचाई थी. इसके 2 महीने बाद जनवरी में अमाला ने फैंस संग प्रेग्नेंसी की न्यूज शेयर की.

ये अमाला और जगत देसाई का पहला बच्चा है. कपल आने वाले नन्हे मेहमान को लेकर सुपर एक्साइटेड है.

वर्कफ्रंट पर अमाला की लेटेस्ट रिलीज Aadujeevitham है. वो तमिल, मलयालम और तेलुगू मूवीज में काम करती हैं.