7 साल से रिलेशनशिप में सूरज पंचोली, किया खुलासा, बोले- जिया खान संग मेरा...

फोटोज- इंस्टाग्राम

10 सितंबर 2023

एक्ट्रेस जिया खान के सुसाइड मामले में आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली का नाम सामने आया था. पर कोर्ट ने एक्टर को इस मामले में हरी झंडी देते हुए बरी कर दिया है. 

7 साल से रिलेशनशिप में हैं सूरज

हाल ही में एक इंटरव्यू में सूरज ने जिया खान संग रिलेशनशिप, पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की. एक्टर ने बताया कि जिया संग उनकी डेटिंग लाइफ काफी छोटी रही. 

सूरज ने ई-टाइम्स से कहा, "मैं पिछले 7 साल से किसी को डेट कर रहा हूं. रिलेशनशिप में हूं. और यह खूबसूरत है. इस दुनिया में कुछ भी नहीं जो प्यार से तुलना रखता हो."

"वो मेरा इतना ख्याल रखती है, मैं भी उसका रखता हूं और मेरे लिए यह फीलिंग बहुत अलग और खूबसूरत है. मेरे लिए यह रिलेशनशिप काफी पर्सनल है."

"कई लोगों ने मुझे खराब बर्ताव, खराब लाइफ पार्टनर की नजर से देखा है, पर इस लड़की ने कभी नहीं इस तरह देखा. जो मेरे करीबी हैं, वो जानते हैं कि मैं किस तरह का इंसान हूं."

"मेरी छवि खराब की गई. साथ ही कई खराब बातें करके मेरी इमेज को बर्बाद करने की कोशिश की गई. लोगों ने मुझे गलत समझा है."

"जिसके साथ मैं रिलेशनशिप में हूं, वो एक्ट्रेस नहीं है और न ही मैं उसकी आइडेंटिटी बताऊं. मैं अपने रिलेशनशिप को प्राइवेट रखना चाहता हूं, क्योंकि पहले से ही मेरे बारे में इतनी बातें बाहर आ चुकी हैं."

"कुछ सालों में मैं शादी करूंगा. अभी के लिए तो मेरा यही प्लान है. बाकी आगे जो भी भगवान की मर्जी रहेगी, वो कबूल रहेगी."

बता दें कि जिया खान के सुसाइड मामले में CBI ने एक्टर को गिरफ्तार किया था. पर केस होने के 10 साल बाद एक्टर इससे बरी हुए. कोर्ट ने सूरज के पक्ष में फैसला सुनाया.