मां बनीं शीतल ठाकुर का हुआ ग्रैंड वेलकम, बेटे के लिए सजाया घर, Photos

25 Feb 2024

फोटो- शीतल ठाकुर

बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर कुछ समय पहले ही पेरेंट्स बने हैं. शीतल ने बेबी बॉय को जन्म दिया है. 

शीतल ने शेयर कीं फोटोज

दोनों ने अपने बेटे का नाम वरदान रखा है. बेटे की पहली झलक दिखाते हुए विक्रांत और शीतल ने कुछ फोटोज भी शेयर की थीं.

अब शीतल ने बेबी बॉय और उनके ग्रैंड वेलकम की कुछ झलक दिखाई हैं. पूरा घर, बेटे के स्वागत में किस तरह सजाया गया था, दिखाया है. 

फोटोज में देखा जा सकता है कि चांद, सितारे, बादल, हाथी और ढेर सारे बलून्स से पूरा घर डेकोरेट हो रखा है. 

वेलकम के लिए एक बड़ा सा टेडी बियर रखा है. फूलों से भी सजावट हो रखी है. दरवाजे पर हाथी लगाया हुआ है. 

इन फोटोज को शेयर करते हुए शीतल ने कैप्शन में लिखा है- मां और बेटे के इरा में आप सभी का स्वागत है. वेलकम के लिए हमने ये तैयारियां की हुई थीं. 

बता दें कि विक्रांत और शीतल शादी के दो साल बाद पेरेंट्स बने हैं. दोनों ही पेरेंटहुड जर्नी एन्जॉय कर रहे हैं.