कुछ दिनों में होगी एक्ट्रेस की डिलीवरी, बेहद मुश्किल रही प्रेग्नेंसी, बोली- दर्द में रोई...

20 Aug 2025

Photo: Instagram @imsheenabajaj

टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमा' में नजर आईं शीना बजाज प्रेग्नेंसी के तीसरे ट्रायमेस्टर में हैं. कुछ ही दिनों में इनकी डिलीवरी होने वाली हैं. 

शीना का छलका दर्द

Photo: Instagram @imsheenabajaj

मां बनने को लेकर शीना काफी उत्सुक हैं. पर उनके लिए प्रेग्नेंसी फेज बहुत आसान नहीं रहा. काफी मुश्किलों भरा रहा. पिछले कुछ हफ्तों से शीना बहुत ज्यादा परेशान चल रही हैं. 

Photo: Instagram @imsheenabajaj

कुछ महीने टफ रहे. लेकिन पति रोहित पुरोहित के सपोर्ट से उन्होंने इस मुश्किल घड़ी को पार किया. हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में शीना ने अपना प्रेग्नेंसी स्ट्रगल बयां किया. 

Photo: Instagram @imsheenabajaj

कुछ महीने टफ रहे. लेकिन पति रोहित पुरोहित के सपोर्ट से उन्होंने इस मुश्किल घड़ी को पार किया. हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में शीना ने अपना प्रेग्नेंसी स्ट्रगल बयां किया. 

Photo: Instagram @imsheenabajaj

लोग कहते हैं कि मदरहुड जर्नी बहुत खूबसूरत होती है, मैं भी ये बात मानती हूं, लेकिन ये सबसे ज्यादा मुश्किल भी होती है. और मैं इसे फेस कर रही हूं. 

Photo: Instagram @imsheenabajaj

जब आप प्रेग्नेंट होते हैं तो आपकी बॉडी पूरी तरह से बदल जाती है. कई बार मैं बात करने और सांस लेने में भी तकलीफ महसूस करती हूं. नींद तो आती ही नहीं. 

Photo: Instagram @imsheenabajaj

आपके अंदर खुशी और एक्साइटमेंट भी होती है, नन्ही सी जान के इस दुनिया में आने को लेकर. मैं आपको बता दूं कि मैंने कोई हाउसहेल्प हायर नहीं की है. परिवार मुझे और बेबी दोनों को संभालने वाला है. 

Photo: Instagram @imsheenabajaj