21 Feb 2024
फोटो- सायली सालुंखे
एक्ट्रेस सायली सालुंखे 'मेहंदी है रचने वाली' को-स्टार कुशाग्रे दुआ को डेट कर रही थीं. पर अब दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं.
सायली ने ब्रेकअप की खबर को कन्फर्म करते हुए कहा- मैं अभी भी अपनी वजह पर टिकी हुई हूं. और मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहती हूं.
"मेरा एक शो बंद हो रहा है और ब्रेकअप की खबरें आ रही हैं तो मैं बताना चाहती हूं कि हां, दोनों चीजें सच हैं. मैं और कुशाग्रे अलग हो गए हैं."
"हर चीज की शुरुआत खूबसूरत होती है और उसे खत्म भी होना होता है. और ब्रेकअप में यही हुआ है."
"रिश्ते का अंत हो चुका है. रही बात शो की तो वो भी अब बंद होने वाला है, जिसका मुझे दुख है."
सायली ने कहा- जब मेरा ब्रेकअप कुशाग्रे से हुआ तो मेरे लिए ये काफी अपसेटिंग था. समय लगा, लेकिन मैं इससे निकल गई.
बता दें कि सायली और कुशाग्रे ने एक-दूसरे को एक साल तक डेट किया. पर शो खत्म होते के साथ दोनों का रिश्ता भी खत्म हो गया.