माइनस 15 डिग्री तापमान में पहनी बिकिनी, बर्फ के पानी में नहाईं एक्ट्रेस, निकली चीख!

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

7 मई 2023

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

रकुल ने लगाई ठंडे पानी में डुबकी

इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि 32 साल की एक्ट्रेस बर्फ के पानी में नहाती दिख रही हैं.

रकुल ने ब्लू कलर की प्रिंटेड बिकिनी पहनी हुई है. वह स्पा रूम से निकलकर सीधे बर्फ के पानी में जाती दिखती हैं.

कंधे पर भी रकुल के नीले रंग की पट्टियां लगी हुई हैं. इसके बावजूद वह बर्फ के पानी में नहाती हैं.

चारो ओर केवल बर्फ फैली नजर आ रही है. पानी से बाहर निकलकर रकुल की हल्की सी चीख भी निकलती है.

एक्ट्रेस ने बताया कि वह वेकेशन पर हैं और क्रायोथैरेपी ले रही हैं. इसमें बर्फ के पानी में नहाना होता है. 

इसके साथ ही जिस लोकेशन में रकुल इस समय हैं, वहां का तापमान माइनस 15 डिग्री है. 

इतने कम तापमान में बर्फ के पानी में वो केवल बिकिनी पहनकर नहाना आसान बात नहीं है. 

हम भी रकुल के इस जज्बे को सलाम करते हैं. उम्मीद करते हैं कि रकुल इसके एक्सपीरियंस के बारे में खुलकर बात करेंगी.