4 Feb 2024
Credit: Amala Paul
साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस अमाला पॉल इन दिनों अपनी लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. एक्ट्रेस जल्द ही मां बनने वाली हैं.
प्रेग्नेंसी अनाउंस करने के बाद से अमाला लगातार अपनी सिजलिंग फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करके फैंस की धड़कनें तेज कर रही हैं.
एक्ट्रेस ने अब पति जगत देसाई संग अपना किलर और रोमांटिक फोटोशूट कराया है. तस्वीरों में कपल एक दूजे के प्यार में डूबा दिखा.
व्हाइट डीप प्लंजिंग नेकलाइन ड्रेस में अमाला स्टनिंग लग रही हैं. उन्होंने ओपन हेयर और लाइट ग्लोइंग मेकअप के साथ अपना लुक कंप्लीट किया.
शर्ट और पैंट में नजर आ रहे एक्ट्रेस के पति भी कैजुअल लुक में खूब जंच रहे हैं. कपल ने अपना फोटोशूट बेडरूम में कराया है. दोनों की केमिस्ट्री पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं.
एक्ट्रेस ने अपने सुपर सिजलिंग फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर करके पति पर प्यार लुटाया है. अमाला ने लिखा- दुनिया में मेरी फेवरेट जगह तुम्हारे साथ होना है.
प्रेग्नेंसी में अमाला का सुपर ग्लैमरस लुक देखकर फैंस काफी इंप्रेस हो रहे हैं. फैंस एक्ट्रेस को हॉट, किलर, फायर बता रहे हैं.
वहीं, कई लोग अमाला की खिंचाई भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- एक बार बेबी की डिलीवरी होने दो...फिर रातों की नींद उड़ जाएगी. डायपर्स बदलने पड़ेंगे, बेबी को फीड कराना होगा.
बता दें कि बॉयफ्रेंड जगत देसाई संग अमाला पॉल की दूसरी शादी को 3 महीने हो चुके हैं. हालांकि, वो शादी के 2 महीने बाद ही प्रेग्नेंट हो गई थीं. एक्ट्रेस की पहली शादी डायरेक्टर एएल विजय से हुई थी. लेकिन कुछ टाइम में दोनों का तलाक हो गया था.