32 साल की पूजा हेगड़े जल्द ही सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आने वाली हैं.
फिल्म के प्रमोशन्स में एक्ट्रेस आजकल बिजी चल रही हैं. ऐसे में हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में पूजा ने अपने करियर पर खुलकर बात की.
कहते हैं कि सक्सेस और फेलियर, दोनों ही आपकी प्रोफेशनल जर्नी का हिस्सा होते हैं.
पूजा हेगड़े सोचती हैं कि उन्होंने साउथ में जिस तरह से अपना परचम लहराया है, उतना वह बॉलीवुड में सक्सेसफुल नहीं हो पाई हैं, पर उन्होंने अपनी गलतियों से सीख ली है.
साल 2022 में पूजा की चार फिल्में रिलीज हुईं. प्रभास संग 'राधे श्याम', रणवीर सिंह के साथ 'सर्कस', तेलुगू एक्शन ड्रामा 'आचार्या' और तमिल मूवी 'बीस्ट'.
पूजा ने कहा कि मैं एक वर्किंग एक्टर हूं. बतौर एक्टर हम लोग फेल होते हैं. गलतियां करते हैं. और ये चीजें हमारे प्रोफेशन का हिस्सा हैं.
"जब तक मैं गलतियां नहीं करूंगी तो सीखूंगी कैसे? मैंने अपनी गलतियों से ही सीखा है."
"बतौर एक्टर मैं सोचती हूं कि क्या मैंने अपना काम ठीक तरह से किया है? अगर हां, तो लोग मुझे पसंद करेंगे. और अगर नहीं तो नहीं करेंगे."
"मैंने बैक-टू-बैक 6 ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. पर जब फ्लॉप दीं तो मैंने कम्प्लेंट नहीं की, क्योंकि मैं अपनी ब्लेसिंग्स काउंट करने में यकीन रखती हूं."
"बतौर एक्टर मैंने ग्रो किया है. उन फिल्मों में क्या कमी रही जो फ्लॉप हुईं, इसपर ध्यान दिया है. इससे मैंने सीखा है और इसी तरह मैं आगे भी ग्रो करती रहूंगी."