'मैं अभी भी रिजेक्शन्स झेलता हूं', 'कसौटी जिंदगी की 2' एक्टर कर रहा स्ट्रगल

13 जुलाई 2023

By: Aajtak.in

पार्थ समथान अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रहे हैं, लेकिन यहां तक पहुंच पाना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहा. 

पार्थ का खुलासा

टीवी के बाद पार्थ अपनी जगह फिल्म इंडस्ट्री में बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. हाल ही में एक्टर ने पिंकविला संग बातचीत में ऑडिशन्स में रिजेक्शन्स को लेकर खुलासे किए.

पार्थ जल्द ही साउथ फिल्म से डेब्यू करने वाले हैं. इसके लिए एक्टर बेहद ही एक्साइटेड हैं. 

पार्थ ने कहा- मैं अभी भी रिजेक्शन्स सुनता हूं, क्योंकि स्ट्रगल बहुत रियल है. हर लेवल की अलग कहानी होती है. 

"आप कहीं से शुरुआत करते हो और कहीं तक जाते हो तो वहां तक पहुंचने में बहुत स्ट्रगल करना पड़ता है."

"आपको टीवी से ब्रेक लेना हो और मूवी करनी हो और एक फिल्म के बाद अगर दूसरी फिल्म हिट न हो तो वह कन्टिन्यू रहती है."

पार्थ ने कहा कि मैंने अपने जीवन में वो दिन भी देखे हैं, जब डायरेक्टर्स ने बिना मेरा ऑडिशन लिए मुझे रिजेक्ट कर दिया.

"मुझे ऐसा सुनने में आया है प्रोडक्शन हाउसेस से कि वो मेरा नाम आगे पुश करते हैं, कहते हैं कि यह लड़का टैलेंटेड है, पर उनका जवाब आता है कि हमें टीवी का बंदा नहीं चाहिए."

"मुझे डायरेक्टर्स के सामने पेश होकर अपना टैलेंट साबित करने का मौका तक नहीं मिला. यह एक ऐसी चीज है, जिसे हम नहीं बदल सकते शायद."

बता दें कि पार्थ समथान, संजय दत्त और रवीना टंडन की फिल्म 'घुड़चढ़ी' से बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं.