फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
टीवी का पॉपुलर कपल पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोड़े जुड़वां बच्चों के पेरेंट्स बन चुके हैं. घर में डबल खुशियां आई हैं.
पेरेंट्स बने पंखुड़ी-गौतम
पंखुड़ी ने चार दिन पहले बेटा-बेटी को जन्म दिया था. अब वह अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुकी हैं.
पंखुड़ी अपनी गोद में बेटा और गौतम अपनी गोद में बेटी को लिए अस्पताल के बाहर स्पॉट हुए.
दोनों की सोशल मीडिया पर तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. सभी उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.
बता दें कि पंखुड़ी और गौतम अपनी शादी के पांच साल बाद ट्विन्स बच्चों के पेरेंट्स बने हैं.
दोनों की उम्र में 13 साल का गैप है. प्रेग्नेंसी के दौरान गौतम ने पंखुड़ी का खूब ध्यान रखा है.
अब दोनों ही बेबीज की देखभाल में व्यस्त होने वाले हैं. पंखुड़ी मदरहुड पीरियड एन्जॉय करने को लेकर बेहद खुश और एक्साइटेड हैं.
दोनों ही बेबीज हेल्दी हैं. पैपराजी के कैमरे में दोनों जुड़वां बच्चों की पहली झलक कैद हो चुकी है.
फैन्स का कहना है कि दोनों ही अपने पापा पर गए हैं. देखना होगा कि आखिर गौतम और पंखुड़ी कब सोशल मीडिया पर अपने बेबीज की फोटो पोस्ट करते हैं.