pank

डिलीवरी के 5 दिन बाद एक्ट्रेस को मिली अस्पताल से छुट्टी, जुड़वां बच्चों की दिखाई पहली झलक

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

AT SVG latest 1

30 जुलाई 2023

347299068 772344001061393 3134463036413968537 n

टीवी का पॉपुलर कपल पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोड़े जुड़वां बच्चों के पेरेंट्स बन चुके हैं. घर में डबल खुशियां आई हैं. 

पेरेंट्स बने पंखुड़ी-गौतम

347586338 1485095818692272 6365395431883786502 n

पंखुड़ी ने चार दिन पहले बेटा-बेटी को जन्म दिया था. अब वह अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुकी हैं. 

Snapinsta.app 340025941 108891712160247 7555755056374246611 n 1080

पंखुड़ी अपनी गोद में बेटा और गौतम अपनी गोद में बेटी को लिए अस्पताल के बाहर स्पॉट हुए. 

Snapinsta.app 361622289 967262387839713 6272257540376315433 n 1080

दोनों की सोशल मीडिया पर तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. सभी उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. 

pankhuri 14

बता दें कि पंखुड़ी और गौतम अपनी शादी के पांच साल बाद ट्विन्स बच्चों के पेरेंट्स बने हैं. 

pankhuri 2

दोनों की उम्र में 13 साल का गैप है. प्रेग्नेंसी के दौरान गौतम ने पंखुड़ी का खूब ध्यान रखा है. 

pank1

अब दोनों ही बेबीज की देखभाल में व्यस्त होने वाले हैं. पंखुड़ी मदरहुड पीरियड एन्जॉय करने को लेकर बेहद खुश और एक्साइटेड हैं. 

pp

दोनों ही बेबीज हेल्दी हैं. पैपराजी के कैमरे में दोनों जुड़वां बच्चों की पहली झलक कैद हो चुकी है. 

pankhuri 7

फैन्स का कहना है कि दोनों ही अपने पापा पर गए हैं. देखना होगा कि आखिर गौतम और पंखुड़ी कब सोशल मीडिया पर अपने बेबीज की फोटो पोस्ट करते हैं.