फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
टीवी का पॉपुलर कपल पंखड़ी अवस्थी और गौतम रोड़े हाल ही में जुड़वां बच्चों के पेरेंट्स बने हैं.
पेरेंट्स बने पंखुड़ी-गौतम
एक्ट्रेस ने एक बेटी और एके बेटे को जन्म दिया है. पोस्टपार्टम का एक हफ्ता बीत चुका है.
अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह काफी थकी हुई नजर आ रही हैं.
पंखुड़ी का कहना है कि उनके लिए यह जर्नी बहुत मुश्किल साबित हो रही है.
पंखुड़ी ने लिखा है- यह एक जर्नी है. जिसमें आज से असली जर्नी की शुरुआत हुई है. यह आसान बिल्कुल नहीं है.
"पर हां इतना जरूर कहूंगी कि इसमें बिताया हर पल बहुत खास है. बस खुद को मत भूलना."
वीडियो में पंखुड़ी ने नाइटी पहनी हुई है और उनकी आंखें सूजी हुई नजर आ रही हैं.
इंस्टाग्राम पर पंखड़ी और गौतम ने अपने दोनों बेबीज की झलक फऐन्स के साथ शेयर की थी.
10000000_243239451948154_7456848644479121556_n
10000000_243239451948154_7456848644479121556_n
हालांकि, उन्होंने दोनों में से किसी भी बेबी का फेस रिवील नहीं किया था. पर पैपराजी के कैमरे में गलती से कैद हो गया था.