फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
25 जुलाई का दिन अवस्थी और रोड़े परिवार में डबल खुशियां लेकर आया था. एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी ने जुड़वां बच्चों को जन्म जो दिया था. उसके बाद से एक्ट्रेस खुद पर कम और बच्चों पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं.
पंखुड़ी ने बयां की फीलिंग
पर डिलीवरी के डेढ़ महीने बाद पंखुड़ी अब सेट पर वापसी कर चुकी हैं. घर पर जुड़वां बच्चों को छोड़कर जाने का उनका मन तो नहीं था, पर क्या करें कमिटमेंट्स थे. पंखुड़ी को काम पर वापसी करनी पड़ी.
हाल ही में एक इंटरव्यू में पंखुड़ी ने इसपर बात की. एक्ट्रेस ने कहा- मैं अभी छोटे ही प्रोजेक्ट्स ले रही हूं, जिसमें मैं एड्स और घर पर ही ज्यादातर शूट करूंगी. मां बनने के बाद पहली बार मैं घर से बाहर निकली.
"मुंबई में 3-4 दिन का शूट है जो मुझे खत्म करना है. इसमें भी अलग-अलग कई लोकेशन्स पर मुझे जाना है. मैं अभी कोई भी शो साइन नहीं कर रही, जबकि मुझे दो शोज ऑफर हो चुके हैं."
"मुझे लगा मैं मैनेज नहीं कर पाऊंगी, क्योंकि अभी मेरे लिए दोनों बच्चे प्रायॉरिटी हैं. उनसे मैं ज्यादा समय के लिए दूर नहीं रह सकती. जब बेबीज 3 महीने के हो जाएंगे तो लंबे शूट्स के लिए मैं समय निकाल पाऊंगी."
"अभी डेढ़ महीने के दोनों बेबीज हुए हैं और मेरे लिए उन्हें घर पर छोड़कर जाना बिल्कुल भी आसान नहीं था. मुझे उनकी बहुत याद आई. मां बनने के बाद मेरी पूरी जिंदगी बदल गई है."
"32 साल तक मैं कुछ और थी, पर अब मां बनने के बाद मैं काफी बदल गई हूं. मेरा पैशन और इंट्रस्ट दोनों ही बदल गए हैं."
"डिलीवरी के बाद के दो हफ्ते मेरे लिए बहुत मुश्किलों में गुजरे. मैं हर छोटी बात पर रोने लगती थी. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि आखिर हो क्या रहा है पर फिर गौतम ने मेरी मदद की."
"प्रेग्नेंसी के दौरान मैंने 22 किलो वजन बढ़ाया था. पर डिलीवरी के बाद दो हफ्तों में मेरा बिना कुछ किए 10 किलो वजन कम हो गया. मुझे अभी 10 किलो और कम करना है."