10 April 2024
Credit: Social Media
पाकिस्तान की फॉर्मर VJ और एक्ट्रेस सोनिया हुसैन अपने बेबाक और बिंदास एटीट्यूड के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस की तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
सोनिया हुसैन ने अब अपने साथ हुए एक डरावने हादसे का खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि एक अवॉर्ड शो में उनकी साड़ी के ब्लाउज का स्ट्रैप टूट गया था.
पाकिस्तान के एक टॉक शो में सोनिया ने कहा- एक अवॉर्ड शो में मैंने बड़ी खूबसूरत साड़ी पहनी थी. साड़ी के ब्लाउज में हल्टर नेक था. उसमें लेस लगी थी.
अवॉर्ड शो में मैं बैठी हुई थी. तभी किसी ने पीछे से मुझसे Hi कहा. मैंने जैसे ही पीछे मुड़कर देखा तो मेरे ब्लाउज का स्ट्रैप टूट गया.
एक्ट्रेस बोलीं- मैं परेशान हो गई कि अब क्या करूं. तभी दो एक्टर सामने से आकर कहने लगे-सोनिया पाकिस्तान के लिए क्या गाना सुनाएंगी आप?
सारे कैमरा मेरे ऊपर आ गए. मैं सोचने लग गई अब क्या करूं? मैंने फिर साड़ी का पल्लू अपनी गर्दन पर पूरी तरह लपेटा और नानी-दादी की तरह साड़ी का पल्लू लपेटकर मैं खड़ी हुई.
मेरे मुंह पर कैमरा इतने ज्यादा थे. उसे डिस्ट्रैक्ट करने के लिए मैंने सामने बैठे आतिफ असलम से गाना गाने को कह दिया और फिर वो यादगार मोमेंट बन गया.
पूरी सिचुएशन को इतने ग्रेस के साथ संभालने पर लोग सोनिया की तारीफ कर रहे हैं. जबकि कई लोग उन्हें ये कहकर ट्रोल भी कर रहे हैं कि ऐसे कपड़े वो पहनती ही क्यों हैं?