बीच में इवेंट में टूटा एक्ट्रेस के ब्लाउज का स्ट्रैप, बोलीं- सामने कैमरा, लपेटी साड़ी फिर...

10  April 2024

Credit: Social Media

पाकिस्तान की फॉर्मर VJ और एक्ट्रेस सोनिया हुसैन अपने बेबाक और बिंदास एटीट्यूड के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस की तगड़ी फैन फॉलोइंग है.

एक्ट्रेस का खुलासा

सोनिया हुसैन ने अब अपने साथ हुए एक डरावने हादसे का खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि एक अवॉर्ड शो में उनकी साड़ी के ब्लाउज का स्ट्रैप टूट गया था. 

श्वेता तिवारी 

पाकिस्तान के एक टॉक शो में सोनिया ने कहा- एक अवॉर्ड शो में मैंने बड़ी खूबसूरत साड़ी पहनी थी. साड़ी के ब्लाउज में हल्टर नेक था. उसमें लेस लगी थी. 

श्वेता तिवारी 

अवॉर्ड शो में मैं बैठी हुई थी. तभी किसी ने पीछे से मुझसे Hi कहा. मैंने जैसे ही पीछे मुड़कर देखा तो मेरे ब्लाउज का स्ट्रैप टूट गया.

श्वेता तिवारी 

एक्ट्रेस बोलीं- मैं परेशान हो गई कि अब क्या करूं. तभी दो एक्टर सामने से आकर कहने लगे-सोनिया पाकिस्तान के लिए क्या गाना सुनाएंगी आप?

श्वेता तिवारी 

सारे कैमरा मेरे ऊपर आ गए. मैं सोचने लग गई अब क्या करूं? मैंने  फिर साड़ी का पल्लू अपनी गर्दन पर पूरी तरह लपेटा और नानी-दादी की तरह साड़ी का पल्लू लपेटकर मैं खड़ी हुई. 

श्वेता तिवारी 

मेरे मुंह पर कैमरा इतने ज्यादा थे. उसे डिस्ट्रैक्ट करने के लिए मैंने सामने बैठे आतिफ असलम से गाना गाने को कह दिया और फिर वो यादगार मोमेंट बन गया. 

श्वेता तिवारी 

पूरी सिचुएशन को इतने ग्रेस के साथ संभालने पर लोग सोनिया की तारीफ कर रहे हैं. जबकि कई लोग उन्हें ये कहकर ट्रोल भी कर रहे हैं कि ऐसे कपड़े वो पहनती ही क्यों हैं?

श्वेता तिवारी