भोले की भक्ति में लीन निया शर्मा, लगाया 'हर हर महादेव' का जयकारा, Video

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

9 सितंबर 2023

टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम निया शर्मा आजकल महादेव की भक्ति में लीन नजर आ रही हैं. 

सोशल मीडिया पर निया ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह दुनिया का सबसे ऊंचा महादेव मंदिर 'टुंगनाथ' के दर्शन के लिए पहुंचीं.

निया ने बताया कि फ्लाइट लेकर वह पहले दिल्ली आईं. इसके बाद 9 घंटे की जर्नी करके वह टुंगनाथ पहुंचीं. पर बीच में उन्हें लैंडस्लाइड भी मिला. 

टुंगनाथ के दर्शन करने के बाद निया चंद्रशीला पहाड़ी पर पहुंचीं, जहां महादेव विराजमान हैं. वहां के दर्शन करने के बाद निया ने आसपास की वादियों का नजारा देखा. 

वीडियो में एक्ट्रेस महादेव की भक्ति में लीन होती नजर आईं. 'हर हर हर महादेव' का जयकारा लगाती भी दिखीं.

निया, यहां अकेली नहीं गई थीं. उनके साथ टीम थी, जिन्होंने बाबा के दर्शन किए. 

फैन्स, निया को इस तरह देखकर काफी खुश हो रहे हैं. एक फैन ने लिखा- भोले की भक्ति में बहुत ताकत है. 

एक और फैन ने लिखा- अभी तो आपने शुरुआत की है, बाबा के दरबार में होकर आए हो, आपके अब सभी सपने जल्द पूरे होने शुरू होंगे. 

निया, महादेव के दर्शन करके बहुत खुश हैं. संतुष्ट हैं और अब वह आगे और भी इस तरह के एक्स्पीरियंस शेयर करने को लेकर एक्साइटेड हैं.