4 Feb 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस 17 का विनर बनने के बाद मुनव्वर फारूकी की खुशियां सातवें आसमान पर हैं. शनिवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फैंस का शुक्रिया किया.
लाइव सेशन के दौरान मुनव्वर ने फैंस के कई सवालों का जवाब भी दिया. एक फैन ने उनसे पूछा कि वो शादी कब कर रहे हैं?
इस पर उन्होंने कहा- नहीं... नहीं.. अभी नहीं करूंगा. अभी तो खेलना है. इसके बाद वो हंसते हैं और कहते हैं कि बेटे मिकेल के साथ खेलना है. इतना कहने के बाद वो हंसते हुए कहते हैं कि अभी दो-चार से खेलना है.
ये कहकर उन्होंने ये साफ कह दिया कि आएशा खान और नाजिला से ब्रेकअप के बाद अभी उनके दिल में प्यार की उम्मीद खत्म नहीं हुई है.
इतना ही लाइव सेशन में उन्होंने मनारा चोपड़ा को जमकर रोस्ट भी किया. मुनव्वर ने बिना एक्ट्रेस का नाम लिये कहा कि औरा NRI कैटेगिरी में विनर है. नावेद NRI कैटेगिरी में रनरअप है.
अंकिता वाइफ कैटेगिरी में विनर हैं और विक्की हसबैंड कैटेगिरी में. मुनव्वरा का ये इशारा मनारा के इंस्टाग्राम बायो की तरफ था.
बिग बॉस फिनाले खत्म होने के बाद मनारा चोपड़ा ने अपने इंस्टा बायो में लिखा- बिग बॉस 17 विनर इन फीमेल कैटेगिरी.