22 July 2025
PHOTO: Instagram @mrunalthakur
इस हफ्ते 'द कपिल शर्मा शो' पर 'सन ऑफ सरदार 2' की स्टारकास्ट फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची. अजय देवगन, मृणाल ठाकुर और रवि किशन जैसे सितारों ने शो पर समां बांधा.
PHOTO: Instagram @mrunalthakur
हमेशा की तरह शो के होस्ट कपिल शर्मा स्टार्स संग मस्ती-मजाक करते नजर आए. उन्होंने मृणाल से कहा कि 'मैं तो कहता हूं कि शादी करो ही मत. इस टॉपिक को इग्नोर करो.'
PHOTO: Instagram @mrunalthakur
इस पर एक्ट्रेस कहती हैं कि 'मुझे करनी है शादी. बचपन से मेरा ख्वाब रहा है शादी करने का. मैं शादी करना चाहती हूं. मुझे बच्चे चाहिए.'
PHOTO: Instagram @mrunalthakur
मृणाल की बात सुनकर रवि किशन, कपिल शर्मा और अजय देवगन जोर-जोर से हंस देते हैं.
PHOTO: Instagram @mrunalthakur
वहीं मृणाल की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो करीब डेढ़ साल पहले उनका नाम साउथ एक्टर संग जोड़ा जा रहा था.
PHOTO: Instagram @mrunalthakur
ये भी चर्चा थी कि वो साउथ एक्टर संग जल्द ही शादी करेंगी, लेकिन एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट में शादी की अफवाहों को झूठा बताया था.
PHOTO: Instagram @mrunalthakur
उनका नाम रैपर-सिंगर बादशाह संग भी जोड़ा जा चुका है. यही नहीं, एक इंटरव्यू में वो Hi Nanna की चाइल्ड एक्टर कियारा खन्ना को अपना पहला बेबी बता चुकी हैं. कियारा संग उनका खास बॉन्ड है.
PHOTO: Instagram @mrunalthakur