टेढ़ा है तुम्हारा चेहरा? सर्जरी से भी ठीक नहीं होगा, मनारा का अंकिता पर कमेंट, हुईं ट्रोल

19 Jan 2024

फोटो- सोशल मीडिया

रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' को अपने 4 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं. मनारा चोपड़ा, मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार और अरुण महाशेट्टी. फिनाले वीक में एंट्री लेकर सभी बहुत खुश हैं. 

मनारा-अंकिता के बीच हुई लड़ाई

पर 4 कंटेस्टेंट्स ऐसे भी हैं जो नॉमिनेट हो गए. वो हैं विक्की जैन, अंकिता लोखंडे, ईशा मालवीय और आएशा खान. चारों के अंदर काफी गुस्सा भरा है. 

दरअसल, सुबह में बिग बॉस एन्थम बजने के बाद अंकिता, मनारा को कोई कॉमेंट पास करती हैं. टीवी की बहू अंकिता को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा कि उनसे आगे मनारा चोपड़ा चल रही हैं. वो फिनाले वीक का हिस्सा बन चुकी हैं. 

ऐसे में अंकिता, मनारा को कॉमेंट करते हुए कहती हैं, 'बैकग्राउंड स्कोर वाली आवाज'. इसी के साथ अंकिता, मनारा जिस तरह बोलती हैं, उनकी नकल उतारने लगती हैं. 

मनारा को ये बात पसंद नहीं आती, वो कहती हैं कि आप क्यों मुंह टेढ़ा कर रही हैं? आपका मुंहड टेढ़ा था क्या? ये तो सर्जरी से भी ठीक नहीं होता. 

"जो नैचुरल होता है वो नैचुरल ही होता है." इसपर अंकिता कहती हैं कि हां, मैं बहुत सारी सर्जरी करवा कर आई हूं, क्या करेगी. मेरा मुंह टेढ़ा ही है. अपनी शक्ल देख मुन्नी.

मनारा के पीछे-पीछे कहते हुए अंकिता जीता हैं. दोनों के बीच बहस होती है. बीच में ईशा और आएशा भी कूद पड़ती हैं.