23 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

दूसरे पति के साथ सिम्पल लाइफ जी रही एक्ट्रेस, बोलीं- कोई तुम्हें नहीं समझता पर...

महालक्ष्मी ने शेयर की फोटो

साउथ एक्ट्रेस वीजे महालक्ष्मी ने डायरेक्टर रविंद्र चंद्रशेखरन से साल 2022 में शादी रचाई थी. 

दोनों की लव मैरिज थी. हालांकि, इसके लिए महालक्ष्मी खूब ट्रोल भी हुई थीं. 

महालक्ष्मी, रविंद्र के साथ बहुत खुश हैं और सिम्पल लाइफ जीती हैं, ऐसा एक्ट्रेस ने एक फोटो पोस्ट कर फैन्स को बताया है.

महालक्ष्मी और रविंद्र, दोनों ही एक मंदिर के बाहर फोटो क्लिकर कराते नजर आए.

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर लिखा कि मेरा प्यार और मेरी जिंदगी.

"हर कोई तुम्हें ठीक तरह से समझ नहीं सकता. और मैं तो तुम्हें यही सलाह दूंगी कि तुम किसी को जवाबदेही भी मत रखना." 

"हम दोनों ही साथ में खुश हैं, क्योंकि लाइफ बहुत आसानी से गुजर रही है और खूबसूरत भी है."

"मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं. मैं सबको नहीं चाहती हूं, मैं सिर्फ तुम्हें चाहती हूं, सिर्फ तुम्हें."

बता दें कि रियल लाइफ में महालक्ष्मी बेहद ही ग्लैमरस हैं. पर शादी के बाद काफी सिम्पल लाइफ जी रही हैं.