इशिता को मिली अस्पताल से छुट्टी, नन्हे मेहमान का छिपाया चेहरा, Video

फोटो: इंस्टाग्राम

21 जुलाई 2023

32 साल की एक्ट्रसे इशिता दत्ता और एक्टर वत्सल सेठ पेरेंट्स बन गए हैं. एक्ट्रेस ने बेबी बॉय को जन्म दिया है. 

इशिता ने दिया बेटे को जन्म

अब इशिता अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुकी हैं. वत्सल, बेबी को गोद में लिए हॉस्पिटल के बाहर नजर आए.

साथ में इशिता भी दिखीं जो वत्सल का हाथ थामकर अस्पताल की सीढ़ियां उतरती नजर आईं. 

न्यू पेरेंट्स ने बेबी बॉय का फेस रिवील नहीं किया है. अस्पताल के बाहर मौजूद पैपराजी से बेबी का फेस छिपाते नजर आए. 

बता दें कि इशिता और वत्सल की शादी को 6 साल बीत चुके हैं. 6 साल बाद इन्हें पेरेंट्स बनने की खुशी मिल पाई है. 

हाल ही में एक इंटरव्यू में वत्सल ने कहा था कि बेबी और मां, दोनों ही हेल्दी हैं. परिवार बहुत खुश है. 

वत्सल ने एक पोस्ट में यह भी कहा था कि बीता महीना मेरे और इशिता के लिए अच्छा नहीं गुजरा है. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो वत्सल ने हाल ही में एक फिल्म की शूटिंग खत्म की है. हालांकि, अबतक नाम रिवील नहीं हुआ है. 

इसके अलावा एक्टर 'आदिपुरुष' में नजर आए थे. इन्होंने इंद्रजीत का किरदार निभाया था.