ishita dutta 18

32 साल की एक्ट्रेस बनीं मां, बेटे को दिया जन्म, घर में गूंजी किलकारी

फोटो: इंस्टाग्राम

AT SVG latest 1

19 जुलाई 2023

vatsal sheth and ishita dutta 5

बॉलीवुड एक्ट्रेस इशिता दत्ता के घर नन्हा मेहमान आ चुका है. 32 साल की एक्ट्रेस मां बन गई हैं.

इशिता ने दिया बेटे को जन्म

ishita dutta 12

इशिता ने बेटे को जन्म दिया है. मां और बेटा, दोनों ही हेल्दी हैं, सूत्रों के हवाले से पता चला है.

ishita vatsal 4

वत्सल सेठ की खुशी की ठिकाना नहीं है. बेटे के आने से वह बेहद खुश और एक्साइटेड हैं. 

ishita vatsal 3

ई-टाइम्स को सूत्र से पता चला है कि इशिता ने बेटे को जन्म दिया है. घर में किलकारी गूंज उठी है. 

ishitadutttta

सोशल मीडिया पर इशिता अपने प्रेग्नेंसी के समय काफी एक्टिव रहीं. कुछ घंटों पहले ही उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था.

ishita dutta 18

बेबी के आने की तैयारियों में इशिता बिजी थीं. वत्सल उन्हें सरप्राइज देने के लिए घर पर गिफ्ट्स भेज रहे थे.

ishita dutta 17

इशिता प्रेग्नेंसी के लास्ट मंथ में थीं. बेबी के आने से पूरा परिवार खुश हैं. हालांकि, कपल ने अबतक सोशल मीडिया पर बेबी के आने की न्यूज कन्फर्म नहीं की है. 

ishita vatsal 1

कहा जा रहा है कि इशिता शुक्रवार को अस्पताल से डिस्चार्ज होंगी. बेबी के साथ घर जाएंगी. 

ishita 1

बता दें कि इशिता और वत्सल ने नन्हे मेहमान के लिए नया घर खरीदा है, उसी में उसका गृहप्रवेश होगा.