19 July 2025
Photo: Instagram @divyaagarwal_official
टीवी और रियलिटी शो की मशहूर एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने बीते साल फरवरी में बॉयफ्रेंड अपूर्व पड्गांवकर से शादी की थी. सोशल मीडिया पर इन्होंने इस दौरान की काफी सारी तस्वीरें शेयर की थीं.
Photo: Instagram @divyaagarwal_official
पर शादी के कुछ समय बाद ही दिव्या ने अपूर्व संग सारी फोटोज हटा दीं. उन्हें डिलीट कर दिया. उस समय दिव्या और अपूर्व के तलाक की खबरें भी सामने आने लगी थीं.
Photo: Instagram @divyaagarwal_official
पर दोनों की शादी को 17 महीने हो गए हैं और ये साथ हैं. शादीशुदा लाइफ में खुश हैं. हाल ही में दिव्या ने फोटो डिलीट करने और तलाक की खबरों पर रिएक्ट किया.
Photo: Instagram @divyaagarwal_official
दिव्या ने filmygyan संग बातचीत में कहा- उस समय मेरी प्रसनल लाइफ इतनी ज्यादा इंस्टाग्राम पर थी कि अगर कोई कास्टिंग डायरेक्टर मुझे ढूंढेगा इंस्टाग्राम पर तो वो मुझे अपने पति और डॉग्स के साथ देखेगा.
Photo: Instagram @divyaagarwal_official
और वो सब देखकर कहेगा कि ये सब तो ठीक है, लेकिन एक्टिंग कितनी आती है इसको. तो मैंने सोचा कि मैं अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल थोड़ी प्रोफेशनल बनाती हूं.
Photo: Instagram @divyaagarwal_official
तो मैंने फोटोज डिलीट कर दी थीं. आज के समय में मैं 20 पर्सेंट अपनी पर्सनल लाइफ इंस्टाग्राम पर शेयर करती हूं और 80 पर्सेंट काम को प्रमोट करती हूं.
Photo: Instagram @divyaagarwal_official
तो वो मैं बैलेंस बनाने की कोशिश कर रही हूं. बता दें कि दिव्या आजकल काफी सारे इवेंट्स में स्पॉट हो रही हैं. इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी बातें कीं.
Photo: Instagram @divyaagarwal_official