बच्चा नहीं चाहती मशहूर एक्ट्रेस, ससुरालवाले नहीं डाल रहे प्रेशर, बोली- 10 साल बाद...

21 July 2025

Photo: Instagram @divyaagarwal_official

एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल अपने नए प्रोजेक्ट 'बैडएस बेगम' को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. शादी के बाद एक साल तक घर पर खाली बैठने के बाद दिव्या इससे वापसी करने जा रही हैं. 

बच्चा नहीं चाहतीं दिव्या

Photo: Instagram @divyaagarwal_official

हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में दिव्या ने अपनी पर्सनल लाइफ और मां बनने पर बात की. उन्होंने कहा- मेरे परिवार या किसी की भी तरफ से मुझ पर किसी भी चीज का प्रेशर नहीं है. 

Photo: Instagram @divyaagarwal_official

न शादी का था, न बच्चे का है. बच्चा मैं कब करूंगी, इस बात को लेकर सिर्फ सोशल मीडिया पर ही लोग बात कर रहे हैं और मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. 

Photo: Instagram @divyaagarwal_official

अभी के लिए मैं अपने काम पर फोकस करना चाहती हूं. शायद 5-10 साल बाद मैं बच्चे को लेकर सोचूंगी. अडॉप्ट कर लूंगी और अच्छी लाइफ जियूंगी. 

Photo: Instagram @divyaagarwal_official

बहुत सारी महिलाएं मां बनने का सोचती हैं. और मैं उनके इस निर्णय की इज्जत करती हूं. पर पर्सनली कहूं तो मैं अभी  सैक्रिफाइस करने के मूड में नहीं हूं जो हमारी मां ने हम लोगों के लिए किया है. 

Photo: Instagram @divyaagarwal_official

मैं हर मां को एडमायर करती हूं. पर मेरा अभी ये सोचना है कि अगर मैं मां नहीं बनना चाहती हूं तो इससे मैं छोटी नहीं हो जाऊंगी. अगर मुझे प्यार किसी बच्चे को देना ही है तो मैं उसको देना पसंद करूंगी, जिसके पास कोई नहीं.

Photo: Instagram @divyaagarwal_official

समय आएगा और मुझे लगेगा कि हां मुझे अब मां बनना चाहिए तो मैं बच्चा अडॉप्ट करने का सोचूंगी. उसको मैं उतना ही प्यार करूंगी, जितना मैं अपने को करती.

Photo: Instagram @divyaagarwal_official