शादी के बाद नहीं मिला काम, टूटा एक्ट्रेस का हौसला? बोली- फर्क पड़ता है

19 July 2025

Photo: Instagram @divyaagarwal_official

एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने बीते साल बॉयफ्रेंड अपूर्वा से शादी रचाई थी. घर के टेरेस पर इन्होंने सात फेरे लिए थे. शादीशुदा लाइफ में दिव्या बेहद खुश हैं.

दिव्या को नहीं मिल रहा काम

Photo: Instagram @divyaagarwal_official

हाल ही में एक इंटरव्यू में दिव्या ने बताया कि शादी के बाद उन्होंने काफी वजन बढ़ा लिया था. जिसके बाद लोगों ने उनकी खिल्ली भी उड़ाई. 

Photo: Instagram @divyaagarwal_official

पर फिर उन्होंने वजन कम किया, लेकिन इन सबके बीच उन्हें किसी ने काम ऑफर नहीं किया. मतलब ये कि शादी के बाद दिव्या पर्दे से दूर हो गईं. 

Photo: Instagram @divyaagarwal_official

दिव्या ने कहा- मैंने अपने दोस्त और टीम मेंबर्स को मजाक-मजाक में कह दिया था कि अब तो मैं शादी के बाद गैप लूंगी अच्छा-खासा. 

Photo: Instagram @divyaagarwal_official

फिर मैंने एक गैप के बाद जब कमबैक करने का सोचा तो मुझे कुछ काम ही नहीं मिल रहा था. मुझे लगने लगा था कि ये गैप इतना लंबा क्यों हो रहा है. 

Photo: Instagram @divyaagarwal_official

फिर एक दिन किसी ने मेरे से एक बात कही कि शायद ऐसा हो सकता है कि तुम शादीशुदा हो चुकी हो इसलिए तुम्हारे पास काम नहीं आ रहा है, या तुम्हें काम नहीं मिल रहा है. 

Photo: Instagram @divyaagarwal_official

मैंने कहा कि मैं ये बात नहीं जानती, क्योंकि मैंने कभी इस बारे में सोचा नहीं और न ही ये विचार मेरे दिमाग में भी आया है. शायद, हो भी सकता है.

Photo: Instagram @divyaagarwal_official

क्योंकि हमने लोगों को इसके बारे में बात भी करते देखा है कि शादी के बाद काम नहीं मिलता है. मुझे भी लगने लगा है कि शादी के बाद थोड़ा तो फर्क पड़ता ही है. 

Photo: Instagram @divyaagarwal_official