एक्ट्रेस हुई बॉडीशेम, लुक्स के कारण नहीं मिला काम, बोलीं- बुरा लगता है...

24 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' में बेबिका धुर्वे ने बेधड़क होकर सबका सामना किया, खासकर 'फुकरा इंसान' उर्फ अभिषेक मलहान का. 

इमोशनल हुईं बेबिका

जिस तरह से अभिषेक और एल्विश ने कहीं न कहीं बेबिका को बॉडीशेम किया, उससे एक्ट्रेस काफी आहत हुई हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में बेबिका ने इस बारे में खुलकर बात की. 

वो शो की सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हैं. अपनी निगेटिव इमेज की वजह से वो भले ही शो ना जीत पाएं, लेकिन वो दर्शकों का दिल जरूर जीत चुकी हैं. वो शो की ड्रामा क्वीन हैं.

"मुझे बहुत बुरा लगता था, इसलिए मेरी उससे ज्यादा लड़ाइयां हुईं. मैं बोलती थी. वो मुझे उकसाता था. मैंने उससे दूरी बनाई, पर उसे सिर्फ मैं ही लड़ने के लिए दिखती रही."

"कई बार उसने जब मुझे बॉडीशेम किया तो यह बात उसको खुद को भी बुरी लगी, लेकिन अगले दिन फिर से वो वही करने लगा तो ऐसे क्या फायदा. मुझे बुरा लगता था."

"आज उसकी वो चीजें सर्कुलेट हो रही हैं. लोग मीम्स बना रहे हैं. बॉडीशेम वही करता है, जिसकी सोच छोटी होती है. मुझे समझ नहीं आया कि अभिषेक होशियार होकर ये गलतियां क्यों कर रहा है मेरे साथ."

"शो में एक दिन पूजा मैम ने मेरे से कहा था कि वो मुझे ब्राजील लेकर जाएंगी. वहां, महिलाएं अपनी बॉडी से प्यार करती हैं."

"आज मैं अपनी बॉडी से प्यार करती हूं. मुझे याद है वो दिन भी जब मेरे लुक्स के चलते कोई मुझे काम नहीं दे रहा था."

"कितनी बार मैं रिजेक्ट हुई. मुझे लीड रोल नहीं मिलते थे, क्योंकि मैं मोटी हूं. मुझे लड़के की बहन का रोल ऑफर होता था. पर फिर भी मैंने खुद पर भरोसा रखा और बाकी कॉन्फिडेंस तो आप लोगों ने मेरा घर के अंदर देख ही लिया."