18 July 2025
Photo: Instagram @arshikofficial
रियलिटी शो 'बिग बॉस' में आईं अर्शी खान, पर्दे से तो गायब हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर अक्सर ही अपने वीडियोज ये शेयर करती नजर आती हैं.
Photo: Instagram @arshikofficial
हाल ही में अर्शी, 'निकिता रॉय' फिल्म के प्रीमियर में पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने रग्ड जीन्स पहनी थी, जिसपर पर्स से काम हुआ था. ओपन ओवरसाइज डेनिम जैकेट पहनी थी.
Photo: Instagram @arshikofficial
जैसे ही अर्शी पैप्स के सामने रेड कारपेट पर आईं, उन्होंने अपनी जैकेट के बटन्स खोले और कहा कि मुझे पता है कि कितना बटन ओपन करना है, मैं आप लोगों को बुरा नहीं बुलवाऊंगी.
Photo: Instagram @arshikofficial
पैप्स ने भी अर्शी के साथ मस्ती-मजाक में बात की. उनके फोटोज क्लिक किए और अर्शी भी पोज देकर अंदर सिनेमाघर में चली गईं.
Photo: Instagram @arshikofficial
पर यूजर्स की नजर अर्शी के बढ़े वजन पर पड़ी. इस दौरान कुछ यूजर्स ने ये भी नोटिस किया कि अर्शी ने शायद हिप सर्जरी करवाई है या इंजेक्शन लिया है.
Photo: Instagram @arshikofficial
अर्शी जब सिनेमाघर में जा रही थीं तो उनका बढ़ा वजन काफी ज्यादा नजर आया. लेकिन कॉन्फिडेंस के साथ अर्शी ने खुद को संभाला हुआ था.
Photo: Instagram @arshikofficial
फैन्स ने इस बात को लेकर अर्शी की तारीफ की कि बढ़ा वजन और हिप सर्जरी से बॉडी शेप खराब होने के बावजूद इनके अंदर एटीट्यूड फुल है.
Photo: Instagram @arshikofficial