फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
फहमान खान टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट हैंडसम और गुड लुकिंग एक्टर्स में शुमार हैं. 32 साल के फहमान की बड़ी फैन फॉलोइंग है.
एक्टर ने झेला कास्टिंग काउच
फहमान ने टीवी इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है, लेकिन यहां तक पहुंचने का उनका सफर आसान नहीं था.
एक्टर अपने करियर की शुरुआत में कास्टिंग काउच का भी सामना कर चुके हैं. अब उन्होंने लेटेस्ट इंटरव्यू में कास्टिंग काउच झेलने का दर्द बयां किया.
फहमान ने बताया कि एक बार एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें बुरी तरह जकड़ लिया था, उस समय वो काफी अनकंफर्टेबल सिचुएशन में थे.
फहमान ने HT संग बातचीत में बताया- मैं जैसे ही जाने लगा उस इंसान ने पीछे से आकर टाइटली मुझे पकड़ लिया. उसने बहुत अनकंफर्टेबल तरीके से मुझे हग किया.
'लेकिन मैंने उसे जोर से धक्का दे दिया. तो वो पुलिस को बुलाने की धमकी देने लगा.'
'मैंने उससे कहा कि पुलिस को यहां आने में 15 मिनट लगेंगे और अगले 15 मिनट में अगर उसने मुझे फिर से छुआ तो मैं उसे लात मारकर बाहर निकाल दूंगा. '
इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने अपने मुश्किल दिनों को भी याद किया. उन्होंने बताया कि करियर की शुरुआत में वो 17 लोगों के साथ 2.5 BHK फ्लैट शेयर करते थे.
हालांकि, फहमान अब टीवी इंडस्ट्री में अपने कदम जमा चुके हैं. उन्हें दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है. सुम्बुल तौकीर खान संग अपने रिश्ते को लेकर भी वो चर्चा में रहते हैं.