साउथ फिल्म इंडस्ट्री से शॉकिंग न्यूज सुनने को मिली है. 31 साल की मलयालम एक्ट्रेस अपर्णा पी नायर का निधन हो गया है.
अपर्णा पी नायर का निधन
गुरुवार की शाम तिरुवनंतपुरम स्थित अपने घर पर एक्ट्रेस को बेहोश पाया गया था. एक्ट्रेस की मौत की खबर ने फैंस को शॉक्ड कर दिया है.
पुलिस के अनुसार, प्राइवेट अस्पताल से उन्हें एक्ट्रेस की मौत की जानकारी मिली थी. एक्ट्रेस की बॉडी को घर से अस्पताल शिफ्ट किया गया था.
अस्पताल में एक्ट्रेस को मृत घोषित किया गया. करमाणा पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है.
एक्ट्रेस की मौत की वजह का पुलिस पता लगा रही है. अपर्णा अपने पति और दो बच्चों को अकेला छोड़ गई हैं.
एक्ट्रेस ने मौत से पहले बेटी का क्यूट वीडियो इंस्टा पर शेयर किया था. कैप्शन में लिखा था- मेरी उन्नी, शरारती छोटी लड़की.
अपर्णा ने कई टीवी शोज में काम किया था. सीरियल Chandanamazha, Maithili Veendum Varum और Atmasakhi से उन्हें फेम मिला था.
अपर्णा कई मूवीज में भी दिखी थीं. इनमें Meghatheertham, Muthugau, Achayans, Kodathi Samaksham Balan Vakil, कल्कि शामिल हैं.
31 साल की कम उम्र में एक्ट्रेस का यूं दुनिया को अलविदा कहकर चले जाना फैंस और उनके परिवारवालों को स्तब्ध कर गया है. इनपुट- शिबिमोल