किसिंग सीन से पहले डरी एक्ट्रेस, आंखों से निकले आंसू, शर्मिंदा हुआ हीरो, छोड़ा शूट

31 July 2025

PHOTO: Youtube @sundip

टेलीविजन एक्ट्रेस कनिका मान अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जाती हैं. 'रूहानियत' सीरीज में वो अर्जुन बिजलानी संग रोमांस करके चर्चा में आई थीं.

किसिंग सीन से पहले क्यों रोई एक्ट्रेस?

PHOTO: Instagram@officialkanikamann

अब एक्ट्रेस ने बताया है कि सीरीज में अर्जुन संग इंटीमेट सीन करना उनके लिए कितना मुश्किल रहा.

PHOTO: Instagram@officialkanikamann

फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 'यूं तो सेट पर 50 लोग होते हैं, लेकिन इंटीमेट सीन के वक्त 2-3 कैमरामैन और कुछ ही लोग होते हैं. बाकी सबको हटा दिया जाता है.'

PHOTO: Instagram@officialkanikamann

'इन सबके बावजूद मुझे अजीब सा कुछ हुआ और मैं रोने लग गई. मैंने कहा कि इस सीन को नहीं करते हैं.'

PHOTO: Youtube @sundip

कनिका आगे कहती हैं कि 'ये सब देखकर अर्जुन हैरान थे. वो वहां से चले गए, उन्हें लगा कि उन्होंने मुझे असहज कर दिया है.'

PHOTO: Youtube @sundip

'उन्होंने क्रू मेंबर्स से कहा कि उसे क्या हो गया है. प्लीज समझाओ, मैंने कुछ कर दिया क्या.'

PHOTO: Instagram@officialkanikamann

कनिका कहती हैं कि 'अर्जुन मेरे सीनियर हैं. घटना के बाद मैंने जाकर उनसे माफी मांगी.' हालांकि, बाद में किसी तरह दोनों ने शूट पूरा किया.

PHOTO: Instagram@officialkanikamann