31 July 2025
PHOTO: Youtube @sundip
टेलीविजन एक्ट्रेस कनिका मान अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जाती हैं. 'रूहानियत' सीरीज में वो अर्जुन बिजलानी संग रोमांस करके चर्चा में आई थीं.
PHOTO: Instagram@officialkanikamann
अब एक्ट्रेस ने बताया है कि सीरीज में अर्जुन संग इंटीमेट सीन करना उनके लिए कितना मुश्किल रहा.
PHOTO: Instagram@officialkanikamann
फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 'यूं तो सेट पर 50 लोग होते हैं, लेकिन इंटीमेट सीन के वक्त 2-3 कैमरामैन और कुछ ही लोग होते हैं. बाकी सबको हटा दिया जाता है.'
PHOTO: Instagram@officialkanikamann
'इन सबके बावजूद मुझे अजीब सा कुछ हुआ और मैं रोने लग गई. मैंने कहा कि इस सीन को नहीं करते हैं.'
PHOTO: Youtube @sundip
कनिका आगे कहती हैं कि 'ये सब देखकर अर्जुन हैरान थे. वो वहां से चले गए, उन्हें लगा कि उन्होंने मुझे असहज कर दिया है.'
PHOTO: Youtube @sundip
'उन्होंने क्रू मेंबर्स से कहा कि उसे क्या हो गया है. प्लीज समझाओ, मैंने कुछ कर दिया क्या.'
PHOTO: Instagram@officialkanikamann
कनिका कहती हैं कि 'अर्जुन मेरे सीनियर हैं. घटना के बाद मैंने जाकर उनसे माफी मांगी.' हालांकि, बाद में किसी तरह दोनों ने शूट पूरा किया.
PHOTO: Instagram@officialkanikamann