डिलीवरी के चंद महीनों बाद एक्ट्रेस ने घटाया 12 किलो वजन, फ्लॉन्ट की बेली

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

11 मई 2023

टीवी का पॉपुलर चेहरा धीरज धूपर बीते साल अगस्त के महीने में बेटे जैन के पिता बने हैं. इनकी पत्नी विनी धूपर मदरहुड पीरियड एन्जॉय कर रही हैं. 

विनी ने घटाया वजन

बेटे की डिलीवरी के बाद विनी का पोस्ट पार्टम वेट बढ़ना लाजमी था. ऐसे में इन्होंने खुद के लिए एक गोल सेट किया.

विनी ने 9 महीने में अपना 12 किलो वजन कम कर लिया. बेली फ्लॉन्ट करते हुए इनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

विनी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- मैं 6 महीने से वर्कआउट कर रही हूं. 

"अब 9 महीने हो गए हैं और मैंने टोटल 12 किलो वजन कम कर लिया है. खुद को पहले जैसा महसूस कर रही हूं."

"फिजीकली और मेंटली. शुरू के 45 दिन तो मैंने काफी हार्टकोर वर्कआउट किया है. और इन 45 दिनों में मैंने अपना 7-8 किलो वजन कम कर लिया था."

"आगे के 45 दिन मैंने अपनी डायट पर कन्ट्रोल किया, जिससे मेरी एनर्जी बनी रहे और मैं बेटे को ब्रेस्टफीड कराती रहूं."

"इस पूरी जर्नी में मैं अपने परिवार का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. धीरज ने कभी मुझे मेरे वेट गेन को लेकर प्वॉइंट आउट नहीं किया."

"धीरज ने हमेशा मुझे सपोर्ट किया और वेट गेन के दौरान भी मुझे काफी खूबसूरत महसूस कराया."