'TV की पार्वती' ने रचाई शादी, मंडप पर हुईं इमोशनल, वरमाला पहनाते हुए दूल्हे के प्यार में खोईं

19 FEB 2024

Credit: Social Media

बधाई हो! 'देवों के देव महादेव' शो में 'पार्वती' का किरदार निभाने वाली मशहूर एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने बिजनेसमैन विकास पाराशर से शादी कर ली है. 

एक्ट्रेस ने रचाई शादी

एक्ट्रेस की शादी का इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सोनारिका और उनके दूल्हे राजा विकास नजर आ रहे हैं. 

वीडियो वरमाला सेरेमनी का है. सोनारिका और विकास एक दूसरे को वरमाला पहनाते हैं. वरमाला के समय सोनारिका के चेहरे पर शादी की खुशी साफ नजर आ रही है. 

हालांकि, एक्ट्रेस इमोशनल भी होती दिख रही हैं. वरमाला के दौरान दूल्हा-दुल्हन एक दूजे के प्यार में खोए दिखे.

सोनारिका ने शादी में लाल रंग का हैवी लहंगा चोली पहना है. दुल्हन बनकर वो किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रहीं.

मांग में टीका, झुमके और हैवी नेकलेस में दुल्हन बनीं सोनारिका पर हर किसी की नजरें टिक गई हैं. वहीं, उनके दूल्हे राजा क्रीम कलर की शेरवानी में काफी जंच रहे हैं. 

मंडप को बहुत ही खूबसूरती से सजाया गया है. शादी की डेकोरेशन काफी ग्रैंड है. सभी मेहमान दूल्हा-दुल्हन को अपने कैमरे में कैद करते दिख रहे हैं. 

वायरल वीडियो पर फैंस नए दूल्हा-दुल्हन को शादी की बधाइयां दे रहे हैं और उन्हें हमेशा खुश रहने की दुआएं भी दे रहे हैं.