मां की शादी के लहंगे में दुल्हन बनी 'टीवी की पार्वती', रचाई मेहंदी, दूल्हे संग दिए पोज

18 Feb 2024

Credit: Sonarika Bhadoria

'टीवी की पार्वती' और मशहूर एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया जल्द ही शादी करके अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रही हैं.

एक्ट्रेस की शादी की रस्में

एक्ट्रेस की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस की मेंहदी का फंक्शन हुआ, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर की हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोनारिका ने अपनी मेहंदी के फंक्शन के खास दिन अपनी मां की शादी का लहंगा पहना.

सोनारिका ने मां का जो लहंगा पहना है, उसपर गोल्डन कलर का गोटा पट्टी का वर्क हुआ है. लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग दुपट्टा भी कैरी किया. 

रेड लहंगे और दुपट्टे के साथ एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर की चोली पहनकर अपने आउटफिट को मेहंदी की वाइब दी है.

अब सोनारिका का आउटफिट इतना स्पेशल है, तो जूलरी भी स्पेशल होना बनती है. एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर का चोकर स्टाइल नेकलेस, झूमर और झुमके पहनकर अपना लुक कंप्लीट किया.

 मेहंदी फंक्शन से एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में वो अपने दूल्हे राजा संग पोज देती नजर आ रही हैं. 

एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- मेंहदी है रचनेवाली, हाथों में गहरी लाली. एक्ट्रेस ने कैप्शन में ये भी बताया कि लहंगा उनकी मां की शादी का है.

लहंगे के साथ एक्ट्रेस की मेहंदी का डिजाइन भी काफी खास है. उन्होंने अपनी मेहंदी में शिव-पार्वती बनवाए.

सोनारिका की तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उन्हें एडवांस में शादी की गुड विशेज दे रहे हैं.