शुरू हुईं शादी की रस्में, दुल्हनिया के हाथों पर रची 'शिव-पार्वती' मेहंदी, Photos

17 Feb 2024

फोटो- सोनारिका भदौरिया

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'देवों के देव महादेव' से घर-घर में मशहूर हुईं सोनारिका भदौरिया शादी रचाने जा रही हैं. करोड़पति बिजनेसमैन विकास पराशर संग सात फेरे लेंगी. 

मंगेतर संग रोमांटिक हुई एक्ट्रेस

सोनारिका अपने पूरे परिवार के साथ राजस्थान में हैं. नाहरगढ़ फोर्ट में विकास और सोनारिका शादी के बंधन में बंधेंगे. दोनों की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं.

हाल ही में सोनारिका के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिनमें वो ढोल पर भांगड़ा करती नजर आईं. विकास जब आए तो एंट्री गेट पर दोनों ने खूब डांस किया. 

सोनारिका की मेहंदी नाइट हुई. इस दौरान की कुछ तस्वीरें एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. हाथों पर 'शिव पार्वती' की मेहंदी लगवाई. 

इसी के साथ विकास और सोनारिका ने रोमांटिक पोज देते हुए फोटोशूट भी कराया. फैन्स के बीच यह काफी पॉपुलर हो रहा है. 

बता दें कि सोनारिका ने रस्में शुरू होने से पहले IV ड्रिप ली थी. इससे चेहरे पर चमक आती है और इम्यूनिटी बूस्ट होती है. 

फैन्स सोनारिका और विकास को शादी की बधाइयां दे रहे हैं. कॉमेंट में लिख रहे हैं- आखिर पार्वती को शिव मिल ही गए.