18 Feb 2024
फोटो- सोनारिका भदौरिया
टीवी के पॉपुलर सीरियल 'देवों के देव महादेव' एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. राजस्थान के नाहरगढ़ फोर्ट में ये सात फेरे लेंगी.
मंगेतर विकास पराशर संग सोनारिका पिछले 7 साल से हैं. विकास पेशे से बिजनेसमैन हैं और करोड़ों में कमाई करते हैं.
सोनारिका की शादी 19 फरवरी को है. एक्ट्रेस की हाल ही में हल्दी सेरेमनी हुई, जिसमें उन्होंने येलो साड़ी पहनी थी.
फ्लावर जूलरी पहनी थी. बालों को पोनीटेल में बैंधा था. उर्ली में बैठकर पहले सोनारिका और फिर विकास को हल्दी लगाई गई. इसके बाद दोनों पर फूल बरसाए गए.
सोशल मीडिया पर सोनारिका ने कुछ फोटोज शेयर किए हैं, जिनमें एक्ट्रेस मंगेतर संग रोमांटिक होती भी नजर आ रही हैं.
फैन्स सोनारिका और विकास को बधाई दे रहे हैं. टीवी या फिल्म इंडस्ट्री से इस शादी में कोई शामिल नहीं हुआ है.
17 फरवरी को सोनारिका की मेहंदी सेरेमनी थी. एक्ट्रेस ने हाथों पर 'शिव पार्वती' मेहंदी लगवाई, जिसकी काफी चर्चा हो रही है.